निकाय चुनाबों संबँधी लेना है फैसला, निगम कमिश्नर भी मीटिंग में पहुंचे दिल्ली|
जालंधर/ दिल्ली आज तिथि 28 अक्टूबर (सोनू बाई ) : आज दिल्ली मे संदीप पाठक और राघव चढ़ा की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी के विधायकों के चल रही. है मीटिंग नगर निगमों के कमीशनऱ भी हिस्सा ले रहें हैँ, इस मीटिंग में उच्च न्यायलया पंजाब & हरियाणा निगमों और कमेटियों की चुनाव करवाने के हुक्म पर विचार हो रहा है।
देखना है हाई कोर्ट के हुक्म के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील का फ़ैसला लिया जाता या करवाएँ जाएगे पंजाब में कमेटियों और निगमों में चुनाव।
याद रहे नगर निगमों और कमेटीओं में उनकी मियाद ख़त्म होने के बाद भी चुनाव ना करवाने के ख़िलाफ़ डाली गई जनहित याचिका में हाई कोर्ट ने 14 दिनों में चुनाबो की घोषणा करने का हुकम दिया गया है |






Login first to enter comments.