शालू जरेवाल ने कुलदीप सिंह ढिल्लों कांग्रेस टिकट मिलने पर दी बधाई और किया प्रचार।
जालंधर/बरनाला आज तिथी 25 अक्तूबर ( सोनू बाईं) : - पंजाब में जिमनी चुनाव आते ही बरनाला में जालंधर वेस्ट से नवदीप जरेवाल (शालु) अपनी टीम के साथ बरनाला में विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लो के समर्थन में प्रचार करने के लिए गए इस मौके नवदीप जरेवाल (शालु), रजनी अंगूराल, राकेश कुमार रॉकी, संजू अत्री सभी महजूद रहे।
Login first to enter comments.