Breaking : पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम धमकी, बम स्क्वॉयड मौके पर
दर्जा चर कर्मचारीयों की मांगे जल्द की जाएँगीं पूरी सफाई सेवकों सीवरर्मेनो की होंगी पक्की भारती:- : डा.रवजोत सिंह
जालंधर/चंडीगढ़ 22 अक्तूबर (सोनू बाईं) :- आज सफाई मजदूर फ़ेडरेशन पंजाब के बैनर के नीचे पंजाब की नगर निगम,नगर कोंसल,नगर पंचायत आदि की यूनियनों के कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब के चेयरमैन श्री चन्दन गरेवल के नेतृत्व में चंडीगढ़ मुंसिपल भवन सैक्टर 35-ए में स्थानक सरकार मंत्री पंजाब डा रवजोत सिंह से सफाई सेवकों,सीवरमैनो,मली बेलदल, चौकीदार, फैटरकुली,ट्यूबवेल ऑपरेटर,ड्राइवर,फायरमैन,कम्पूयटर ऑपरेटर,जे.सी. बी. ऑपरेटर आदि रखे आउटसोर्स, कौंट्रेक्ट रेट,डी. सी. रेट पर रखे कर्मचारीयों को पक्का करने, सफाई सेवकों सीवरमैनो की देकेदारी प्रथा पक्के तौर पर खत्म करने के लिए विधान सभा में कानून वनाया जाए,पुरानी पेंशन वहाल की जाए,सभी कर्मचारीयों के कैशलैस आई कार्ड बना कर दिए जाए तांकी कर्मचारी किसी भी हस्पताल में केंद्र सरकार के कर्मचारीयों की तरह अपना आई कार्ड दिखा कर इलाज करा सके, सफाई सेवकों की पक्की भरती पर लागु किया गया रोस्टर सिस्टम बंद किया जाए। मुलाजमों की मागों को सुनकर डा.रवजोत सिंह स्थानक सरकार मंत्री पंजाब ने कहा की आपकी सभी मांगो पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और सफाई सेवकों सीवरमैनो की जल्दी ही पक्की भरती की जाएगी। इस अवसर पर शामिल स. गुरप्रीत सिंह खैरा डरैेक्टर स्थानक सरकार पंजाब, यूनियान नेता अश्वनी सहोता, अशोक भील,सन्नी सहोता, दुलिया राम,सतिश पदम,विनोद सहोता,जातिन्दर सोनू अग्निहोत्री,संजीव कालिया, रामंजीत,विक्रांत सिधु, सन्नी सेठी,गौरव गिल,राहुल सभरवाल,पवन गोडियाल,प्रदीप शाह,रमेश कट्टो,कमल भट्टी,रींकु गागत,रंजीव,प्रेम कुमार आदि शामिल हुए।






Login first to enter comments.