कॉलोनी की सड़क रिपेयर ओर फोगिंग करवाने की माँग , संघा चौक से चीमा चौक की सड़क बनाने की भी माँग।
जल्दी पूरी कॉलोनी निवासियों की माँगे और चीमा चौक से संघा चौक कि सड़क भई जल्दी बनेगी : बलराज ठाकुर
जालंधर आज तिथि 22 अक्तूबर (सोनू बाईं) : संघटन कमेटी शिव विहार बैंक कॉलोनी का शिष्टमंडल कमेटी के प्रधान राजिंदर शारदा , विपन नैयर, धीरज चोपड़ा और दीपक पराशर के साथ कॉलोनी की माँगो के संबंध में पूर्ब पार्षद बलराज ठाकुर को उनके घर पर मिला।
संघटन कमेटी ने शिव विहार बैंक कॉलोनी की लेन 3 प्लॉटों में बड़ी-बड़ी घास कटवाने और सड़क की रिपेयर और फोगिंग करवाने की माँग की। उन्होंने चीमा चौक से संघा ख़स्ता हालत सडक़ वनवाने की माँग की।
बलराज ठाकुर ने कॉलोनी निवासिओं की समस्याओं का जल्दी हल करवाने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह चीमा चौक से संघा चौक की संबंध में नगर निगम के अफ़सरों के संपर्क में है ओर यह सड़क कुछ ही दिनों में बन जाएगी।






Login first to enter comments.