शहीद बाबू लाभ की डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया जाए,,,  जगदीश समराय,

वार्ड नंबर 78 में मोहल्ला क्लिनिक जल्दी खोला जाए एव शहीद बाबू लाभ की डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया जाए,,,  जगदीश समराय,, 

 जालंधर 22अक्टूबर: (सोन्यू बाई) : सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल से मिलकर अपने इलाका निवासियों की स्वस्थ और जच्चा बच्चा को आ रही समस्याओं के बारे में सिविल सर्जन से विशेष तौर पर पूर्व पार्षद जगदीश समराय [आम आदमी पार्टी नेता ],विचार विमर्श मुलाकात की  ,इस मौके पर  वार्ड नंबर 78 में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए भी अनुरोध किया और जो शहीद बाबू  लाभ सिंह नगर में डिस्पेंसरी/ मोहल्ला क्लीनिक चल रहा है  उसमें एक डॉक्टर और दो  ए.एन.एम. की बहुत ज्यादा जरूरत है ,उनको जल्दी इस डिस्पेंसरी मोहल्ला क्लीनिक में जल्दी नियुक्त किया जाए, यह डिस्पेंसरी को अपग्रेड किया जाए, क्योंकि मोहल्ला राज नगर मै जो डिस्पेंसरी है ,इन मोहल्लों से काफी दूर पड़ती है, उस पर जाना मोहल्ला निवासियों और खास करके महिलाओं को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि न्यू गुरु नानक नगर, गुरु नानक नगर, न्यू रतन नगर ,रतन नगर, बाबा काहन दास नगर, शिवनगर जहां से बहुत दूर पडते हैं और बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है, इस मौके समराय ने  सिविल सर्जन को बताया के पहले से ही वार्ड नंबर 78 में मोहल्ला क्लिनिक पास हो चुका है, उसका जल्दी समाधान किया जाए और जल्दी मोहल्ला क्लीनिक खोला जाए, जिससे मोहल्ला निवासियों को राहत मिल सके, सिविल सर्जन ने अपनी ओर से पूरा आश्वासन दिया के आप की सभी डिमांड और समस्याओं का हल जल्दी निकाल दिया जाएगा, इस मौके पर  डॉ कश्मीरी लाल भगत [रिटायर एसएमओ सिविल हॉस्पिटल जालंधर], जिन्होंने बहुत अच्छी तरह और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी सिविल अस्पताल में अपनी ड्यूटी निभाई थी उनको आज भी शहर निवासी याद करते हैं  वह भी इस मौके पर उपस्थित है,

36

Share News

Login first to enter comments.
Number of Visitors - 54184