जालंधर आज तिथि 16 अक्तूबर ( सोनू बाई) :- प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पार्षद पत्नी सुनीता रिंकू ने पंजाब सरकार द्वारा 20 अक्तूबर को आने वाले हर महिला के लिए पवित्र करवाचौथ त्यौहार पर ब्यूटी पार्लर सलून,कॉस्मेटिक,कपड़े व्यापारी जैसे दुकानदारों पर 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक सख्ती कर टैक्स कलैक्शन करने वाले आदेशों की तीखे शब्दों मे निंदा कर बोला पंजाब मे करीब देढ़ करोड़ महिलाएं करवाचौथ पर कॉस्मेटिक,कपड़ा, सराफा एवं सलून ब्यूटी पार्लर पर जाकर खरीदारी इन चार पांच दिनों मे करती है।जिसको लेकर महिलाओं को टारगेट कर पंजाब सरकार ने नए आदेश ज़ारी किए जिसके बाद महिलाओं से जुड़े सारा सामान मंहगा होगा और हर महिला समेत उसके परिवार पर आर्थिक भोज बढ़ेगा। जिसको किसी कीमत पर पंजाब की हर गाँव, गली, मोहल्ले, शहर मे रहने वाली महिला बर्दाशत नहीं करेगी।
इसलिए आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को पवित्र करवाचौथ त्यौहार पर महिलाओं से जुड़े कारोबार को निशाना बनाने का जवाब महिलाए जरूर देगी। महिला नेत्रियों ने कहा कि टारगेट करके पंजाब सरकार को क्या हमारे त्यौहार के चार दिनों में ही सख्ती करने के आदेश ज़ारी करना याद आया पूरा साल क्या भगवंत मान सरकार का जी.एस.टी विभाग सोया हुआ था।






Login first to enter comments.