Saturday, 31 Jan 2026

*हरियाणा फतेह पर जालंधर भाजपा ने पटाके फोड़ लड्डू और जलेबियां बांट जश्न मनाया* *

*कांग्रस की झूठ की दुकान पर भाजपा के विकास और विश्वास की हैट्रिक -- सुशील शर्मा*

जालंधर आज तिथि अक्तूबर (सोनू भय) : )हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में प्रचंड भारी जीत होने पर ज़िला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे जिला भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में कार्यकर्ताओं ने खूब पटाके फोड़,लड्डू और जलेबियाँ मिठाई बांटकर जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ आतिशबाजी भी की।इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से मनोरंजन कालिया,सुशील रिंकू,राकेश राठौड़,कर्मजीत कौर चौधरी,के.डी भंडारी,सरबजीत सिंह मक्कड़,रमन पब्बी,सुभाष सूद,जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,अमरजीत गोल्डी शामिल हुए।इस अवसर पर  भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा ने जिला पदाधिकारीयों और कार्यकताओं और भाजपा समर्थको के साथ भाजपा की जीत की खुशी मनाई। इस दौरान उन्होंने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नरेंद्र मोदी की सरकार में पूरे देश में हुए विकास पर जनता ने वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है।भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कायम है।सुशील शर्मा ने कहा कि जनता ने अपने राष्ट्र व संस्कृति के हित में भाजपा को वोट देकर जीत दिलाई है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने विकास के मुद्दे पर हरियाणा में मतदान कर विपक्षी दलों की बोलती बंद करा दी है।जनादेश इस बात का गवाह है की वोटर झूठे दावों के बदले काम करने वालों में भरोसा रखती है। मंनोरंजन कालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र की जीत है।केडी भंडारी ने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रवाद व चहुंमुखी विकास के साथ-साथ कानून के राज को जनता ने समर्थन दिया।उन्होंने कहा कि यह जीत सुशासन, बेहतरीन न्याय प्रणाली, विकास और विश्वास की जीत है।राकेश राठौर ने कहा कि जीत का श्रेय वहां की जनता को ज्यादा जाता है जिन्होंने प्रदेश और क्षेत्र के विकास को महत्ता दी।उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश ने साबित कर दिया कि देश के लिए ही मोदी जी ही उपयोगी हैं।इस मौके पर अमरजीत अमरी,सुभाष ढल्ल,सन्नी शर्मा स्पोर्ट्स सैल,सतपाल बठला,जिला उपाध्यक्ष दविंदर भारद्वाज,मनीष विज,जिला सचिव अमित भाटिया,अजय चोपड़ा,अनु शर्मा,कैशर हितेश स्याल,ज़िला प्रवक्ता सन्नी शर्मा,डिंपी लुभाना,ज़िला ऑफिस सचिव योगेश मल्होत्रा,मंडल अध्यक्ष राजेश मल्होत्रा,कुलवंत शर्मा,गुरप्रीत विक्की,आशीष सहगल,गुरमीत सिंह रामा मंडी,संदीप कुमार,टीटू कपनिया,कुणाल शर्मा,मनीष बल,सोनू चौहान,राकेश राना,शिवदर्शन अब्बी,दिनेश महेन्द्रू, जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष दिनेश मल्होत्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष शमा चौहान,पंकज जुल्का,प्रमोद कश्यप,तरविंदर सोई,विष्णू जोशी,सोनू हंस,संजू अरोड़ा,रिपुदमन सिंह,गोपाल कंबोज,राजेंद्र पप्पी,यश गुप्ता,वेद सिक्का,नरेश विज,ऋषि बहल,सुनील चोपड़ा,राम लुभाया,अर्जुन सिंह हैप्पी आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


147

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134405