इकहरी पुली में भाजपा नेताओं व मार्किट कमेटी ने किया कूड़े के ढेरों के खिलाफ किया प्रचंड प्रदर्शन।
हाथों में केजरीवाल, भगवंत मान ब राघव चड्डा की तख्तियां पकड़ लगाए नारे कूड़े की ढेर, टूटी सड़कें, गन्दा पानी यही है सरकार की असली कहानी।
जालंधर, 01 अक्टूबर (सोनू भाई) : इकहरी पुली में भाजपा नेताओं व लक्कड़ मार्किट कमेटी के साथ लेकर कूड़े के ढेरों के खिलाफ जम कर प्रचंड प्रदर्शन किया जिस दौरान हाथों में केजरीवाल, भगवंतमान, राघव चढ्डा की तख्तियां पकड़ कर नारे लगाए कूड़े की ढेर, टूटी सड़कें, गन्दा पानी यही है सरकार की असली कहानी।
इस अवसर पर भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी ने पंजाब का विकास नहीं विनाश कर दिया है और शहर में हर तरफ सड़कें टूटी है, कूड़े के ढेर, सीवरेज की समस्या इसके लिए न तो शासन को चिंता है और ना ही प्रशासन को। शर्मा ने कहा पिछले वर्षों से इकहरी पूली में कई दिनों से कूड़े के ढेरो की समस्या बानी हुई है जिस से ना तो आम पार्टी नेता और न ही नगर निगम अधिकारी ध्यान दे रहे है। शर्मा ने कहा इस समस्या से दुकानदारों के साथ स्कूल के बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और कहा कई दिनों से पड़े कूड़े के ढेरों से इस क्षेत्र में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है नगर निगम अधिकारीयों को चाहिए इस समस्या को जल्द हल करें। इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह रिंकू ने कहा अगर निगम के अधिकारीयों ने इसका हल नहीं किया तो भाजपा के कार्यकर्ता पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे व पुतले जलाये जायेंगे। इस मोके पर नवीन भल्ला, गुरप्रीत रिंकू, अजमेर सिंह बादल, सन्नी शर्मा, परवीन सेठ, सुरिंदर सिंह, जे डी शर्मा, सुखविंदर सिंह, अमित कुमार, दीपा, राजविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, मलकीत सिंह, राजिंदर शर्मा आदि भरी संख्या में लोग उपस्थित थे।






Login first to enter comments.