कमिश्नर नगर निगम को दिया गौवंश का संरक्षण हेतू मँगपत्र।
जालंधर आज तिथि सितंबर ( सोन्यू भाई) : आज श्रीं वैष्णव विरक़्त मंडल पंजाब की और से नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन को दिए माँग पत्र में कहा कि जिले में कूडे के इम्पों पर सड़को पर इधर-उधर घूमते हुए गौ वंश से सामाजिक आर्थिक व धार्मिक नुक़सान हो रहा है। गौवंश कचरा खाकर जीवन यापन कर रही है, अतः सन्तों के हृदय में वेदना होतीं हैं। सन्तों का सुझाव हैं कि कार्पोरेशन के पास गऊ कर के रूप में बहुत सारा धन आता है, कार्पोरेशन अपनी गौशाला बनाए , पंजाब संत समाज का प्रमुख ट्रस्ट श्री बैण्णव विरक्त1. मंडल (रजि.) पंजाब को जमीन अथवा धन उपलब्ध कराया जय जिससे गौवंश की रक्षा की जा सेक
इस मौक़े पे समाज जालंधर पंजाबश्री मह प्रशोदाय महन्त केशव दास, महंत पवन दास, महंत हरिराम दास महन्त राज किशोर, बाँटू सभरवाल, शम्मी लूथर आदि भी उपस्थित थे।






Login first to enter comments.