जालंधर आज तिथि 27 सितंबर (सोनू भाई) : संतोखपुरा में लगातार आ रहे गंदे पानी और सीवरेज की समस्या को लेकर भाजपा नेता पूर्व विधायक के. डी. भंडारी की अगुवाई में कॉरपोरेशन कमिश्नर से मिले। इस दौरान उन्होंने लोगों को गंदे पानी से होने वाली समस्यायों व बीमारियों से कमिश्नर अवगत कराया व इस संबंधी मांग पत्र भी दिया। कमिश्नर ने भी तुरंत इस मसले पर संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को समस्याओं के हल हेतू दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान भंडारी ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता आम लोगों के दर्द को अपना दर्द समझता है इसीलिए सदैव जन सेवा में समर्पित रहता है। इस दौरान उनके साथ डॉ. अंबेडकर फाऊंडेशन, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य एडवोकेट मोहित भारद्वाज, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरप्रीत विक्की, युवा भाजपा नेता साहिल भल्ला आदि भी मौजूद थे।






Login first to enter comments.