जालंधर के डीसी साहब की आंखों के सामने ही तहसील के अंदर सुबह से लेकर शाम तक जुआ खेला जाता है और सरेआम शराब पिलाई जाती है क्या हो रहा है डीसी साहब तहसील के अंदर दीपक कंबोज..
जालंधर आज तिथि 20 सितंबर (सोनू भय) : शिवसेना उत्तर भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कंबोज ने प्रेस अभियान जारी करते हुए कहा है कि जालंधर डीसी साहब को एक बहुत जल्द मांग पत्र दिया जाएगा की तहसील के अंदर छुट्टी वाले दिन बुथो पर जुआ खेला जाता है और शराब पिलाई जाती है डीसी साहब इस और ध्यान देकर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए नहीं तो शिवसेना उत्तर भारत के सभी नेता गण सड़कों पर उतरकर डीसी साहब के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे मैं पंजाब के मुख्यमंत्री साहब से भी मांग करता हूं कि पंजाब में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए पंजाब में सख्त सख्त कदम उठाए क्योंकि पंजाब में आए दिन सरेआम दिनदेहरे हो रही है चोरियां और पंजाब में चल रही है गोलियां इसलिए दीपक कंबोज ने कहा है कि पूरे पंजाब के पुलिस अफसर को शक्ति से आदेश दिए जाएं जो लोग क्राइम करते हैं उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि पंजाब के हालात दिनभर दिन बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं कहीं ऐसा ना हो पंजाब में फिर से 1984 वाला दूर शुरू हो जाए दीपक कंबोज ने कहा है कि शिवसेना उत्तर भारत पंजाब में अमन शांति चाहती है
Login first to enter comments.