निगम ने घर घर से कुड़ा उठाने बाले रैगपीकरों के ईश्रम कार्ड बनाये
जालंधर आज 20 तिथि सितंबर (सोनू भाई) : :स्वछ भारत मिशन के तहत नगर निगम जालंधर के कमिशनर श्री गौतम जैन जी के दिशा निर्देश के अनुसार नगर निगम के सैंट्रीइंस्पैक्टर अशोक भील,सी.एफ.मैडम सुमन एवं मैडम रींचा ने घर-घर से गिल्ला कुड़ा अलग सुखा कुड़ा अलग उठाने बाले बार्ड नम्बर 47,73,74,76 एवं 77 के 30 रैग पीकरों के ईश्रम कार्ड बनवाए तांकी उन रैगपीकरों की रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन हो सके।अब नगर निगम की और से इन रैगपीकरों का बीमा भी करवाने की योजना है। उस बीमे से इन रैगपीकरों को मैडिकल सुविधा भी मिल सकेगी। एन.जी.टी. की गाइड लाइन के अनुसार नगर निगम के कमिश्नर श्री गौतम जैन जी की और से सख्त हिदायतें की गई है। जो घर रैगपीकरों को गीला कुड़ा अलग सुखा कुड़ा अलग नही देंगे उनको नोटिस यां उनका चलान किया जाए।






Login first to enter comments.