जालंधर आज तिथि 20 सितंबर (सोन्यू भाई) : जालंधर वेस्ट के काला संघियाँ रोड के दुकानदारों ने पास के लोगो के सहयोग के साथ खुद सफाई अभियान चलाया. रोड के दुकानदार ने बताया कि पिछले 2 साल से नगर निगम और सरकार की ओर से कोई सफाई अभियान नहीं चलाया जा रहा है जब भरी बरसात आती है तो रोड गलियां सफाई ना होने की वज़ह से सड़कों पर कई कई फुट पानी भर जाता है.. जिसके कारण आस पास के लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस सब को देखते हुए दुकानदारों ने खुद ही मीटिंग करके फैसला लिया कि हमें सरकार से कोई आस नहीं है अब हम खुद ही सफाई अभियान चलाया करेंगे और रोड गलियों की सफाई अपनी ओर से करवाया करेंगे इस मोके पर पास के दुकानदार कुलविंदर सिंह, सनी, सोनू, दर्शन, कलेर, पंकज इत्यादि ने सफाई में योगदान पाया...






Login first to enter comments.