*जगदीश समराय ने हरियाणा की विधानसभा नीलोखेड़ी हल्के का प्रभारी लगाने पर हाई कमान का किया धन्यवाद*
जालंधर 16 सितंबर:(सोनू भय): आम आदमी पार्टी की हाई कमान की ओर से पूर्व डायरेक्टर पंजाब स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन (पंजाब सरकार), और पूर्व पार्षद जगदीश समराय की गतिविधियों , पार्टी प्रति वफादारी, और निष्ठा को देखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में विधानसभा नीलोखेड़ी (13 नंबर)जो करनाल लोकसभा हलके में आता है यह अनुसूचित जाति रिजर्व हल्का है जिसमें वार्ड भी और बहुत सारे गांव पढ़ते हैं जगदीश समराय हल्का प्रभारी लगाने पर आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और मुख्यमंत्री दिल्ली श्री केजरी वाल, डॉ संदीप पाठक, सांसद / महासचिव आम आदमी पार्टी, भगवत सिंह मांन मुख्यमंत्री पंजाब, डॉ राजकुमार चब्बेवाल सांसद होशियारपुर का विशेष तौर पर धन्यवाद व्यक्त किया,






Login first to enter comments.