G2M जालंधर(विक्रांत मदान) 16 सितंबर 2024 जालंधर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता सुशील रिंकू ने गणपति सेवा सोसायटी नूर महल द्वारा आयोजित 20वां भव्य श्री गणेश महोत्सव मंदिर शेखरियां मोहल्ला जोशियां हाजिरी लगाई। इस दौरान उन्होंने गणपति महाराज की पूजा अर्चना की।
महोत्सव की शुरुआत भगवान गणपति की पूजा-अर्चना के साथ की गई। वहीं भगवान गणेश जी का गुणगान करने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं। इसी शृंखला में पूर्व सांसद सुशील रिंकू की विशेष उपस्थिति रही। इसके बाद संगत की भारी उपस्थिति में कीर्तन किया गया।
यह महोत्सव 7 सितंबर से शुरु हुआ 17 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इस मौके पर मनदीप कुमार, ललित, हिमांशु, डॉ शक्ति, पाठक राजकुमार, भूषण लाल समेत अन्य मौजूद रहे।






Login first to enter comments.