घरों,ढाबो, रेस्टोरेंटों एवं होटलो को देना होगा गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग नही तो होगा चलान
जालंधर आज तिथी 11 सितंबर (सोन्यू भाई) : स्वछ भारत मिशन के तहत नगर निगम जालंधर के कमिशनर श्री गौतम जैन ने नगर निगम के सैंट्रीइंस्पैक्टरो को एन.जी.टी.की गाइड लाइन के अनुसार सख्त हिदायतें की है। की वह अपने अपने बार्डो में जो घर,ढाबा,रैस्टुरेंट,होटल, मैरिज पैलेस,जुस बार, हॉस्पिटल आदि गीला कुड़ा अलग सुखा कुड़ा अलग नही करते और रैगपीकर( कुड़ा उठाने वाले सफाई सेवक ) को गीला कुड़ा अलग सुखा कुड़ा अलग नही देते। उनको नोटिस अथवा उनका चालान किया जाए।
कूड़े प्रबंधन की एन,जी,टी. की हिदाइतें ना मानने वालों को सैनिटरी इंस्पेक्टर अशोक भील ने दिए नोटिस
सैंट्रीइंस्पैक्टर अशोक भील,सैंट्री सुपरवाइजर अमीत गिल,सतीश पदम मोटीवेटर योगेश कुमार एवं रोहित ने बार्ड नम्बर 76 गौतम नगर एवं बार्ड 77 चुना भठी रोड के 48 घरों को जो रैगपीकर को गीला कुड़ा अलग सुखा कुड़ा अलग नही देते थे। उन घरों को एन. जी.टी.की हदाइतों के अनुसार नोटिस दिए गए है । अगर यह घर नोटिस मिलने के बाद भी रैगपीकर को कुड़ा अलग अलग नही देंगे तो इनका चलान किया जाएगा। ।






Login first to enter comments.