……..सालाना मेला मस्त सरकारा दा 11 से 14 तक........
प्रसिद्ध गायक मुहमद सदीक,कमल खान सहित नामी कलाकार मेले में का हिस्सा बनेगे।
मेले के आख़िरी दिन कुश्तियों का आयोजन भी होगा।
जालंधर आज तिथी 06 सितंबर (सोन्यू भय) : सांसद सदस्य .चरंजीत सिंह चन्नी और विधायक मोहिंदर भगत से मस्त सरकार के सालाना मेले के निमंत्रण के कॉर्ड को प्रबंधकों ने रिलीज़ करवा कर मेले की तैयारियों की शुरुआत की । सांसद और विधायक नए बापु अम्मी चंद के सभी बच्चों को मेले की बधाई दी और मेले की हर साल की तरह इस साल भी मेला बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाने की शुभ कामनाएँ दी।
यह सालाना मिला मेला 11 सितंबर को झंडे की रसम, मेहंदी व जागो होगी, 12 सितंबर शाम को महफल होगी जिसमें मुहमद सदीक,कमल खान सहित नामी कलाकार भाग लेंगे, 13 सितंबर को बेडे की रसम की जाएगी, 14 सितंबर मेले के आखिरी दिन को कुश्तियां होगी जिसमें कई बड़े अखाड़े हिस्सा लेगे ओर पटके कि कुशती जितने वालों को ईनामी राशि दि जायगी मेले के दौरान चारों दिन लंगर जारी रहेगा। यह मेला डेरा माई मंगलो का रंग वालि फैकटरि दास मंडई चौंक के पास होगा।






Login first to enter comments.