एस.डी. ओ. प्रशांत क़ुमार नगर निगम होशियारपुर ट्रांसफ़र।
नगर निगम जालंधर के ज़ोन नंबर 7 एस.डी.ओ प्रशांत कुमार को उनको इलाक़ा निवासियों ने उनके किए कामों के लिए किया सम्मानित।
जालंधर आज तिथि 04 सितंबर (सोनू भाई) : आज नगर निगम जालंधर के एस.डी.ओ प्रशांत कुमार जो जालंधर जोन 7 में पिछले 4 साल से कार्यरत थे। उनको जोन 7 के इलाका निवासियों द्वारा उनके अच्छे कार्यकाल के लिए सम्मानित किया गया। इलाका निवासियों ने बताया कि प्रशांत कुमार जिनकी अभी होशियारपुर ट्रांसफर हुई है, उन्होंने जालंधर जोन 7 में पडते सभी इलाकों में चाहे पानी की समस्या हो, सीवरेज की समस्या हो या लाइट्स की समस्या हो उन्होंने इलाके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए इलाके में दिन-रात मेहनत करके नगर निगम ने जो उनको जोन की जिम्मेवारी दी थी उसको बखूबी निभाया है। इलाका निवासियों ने बताया कि प्रशांत कुमार ने अपने व्यवहार और ईमानदारी के चलते इलाका निवासियों के दिलो में एक अलग छाप छोड़ी है। ऐसे काबिल और जिम्मेदार अफसरों की समाज को बहुत जरूरत है। हम सभी होशियारपुर में कार्यरत किए गए एस. डी. ओ.प्रशांत कुमार के बेहतर भविष्य के लिए कामना करते हैं






Login first to enter comments.