वार्ड 46 के अधीन आते भगवान वाल्मीकि मन्दिर बस्ती गुजा के पास सीवरेज हल के यूनियन नेता और अफ़सर मौक़े पार पहुँचे।
मोहल्ला निवासिओं के साथ नवदीप जरेवाल (शालू ) भी रहें मौजूद।
जालंधर आज तिथि सितंबर (सोनू भाई) : वार्ड 46 के अधीन आते भगवान वाल्मीकि मन्दिर बस्ती गुजा के पास पिछले कुछ महीनों से रोज सुबह शाम सीवरेज ब्लॉक की समस्या आ रही थी समूह मोहल्ला निवासियों ने प्रधान बंटू सभरवाल जी को इस समस्या के बारे में बताया प्रधान जी ने तुरंत सीवरेज यूनियन के प्रधान राजन कल्याण को साथ ला कर मौका देखा तुरंत नगर निगम के उच्च अधिकारियों को सूचित किया और मौके पर एसडीओ अमितोज़ सिंह, जेई हेमंत वढ़ेरा को बुलाया और इस समस्या का हल जल्दी से जल्दी निकालने के सुपर सक्शन मशीन के साथ मैन सीवरेज लाइन की सफाई करवाने की बिनती की।
Login first to enter comments.