अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी ने गठित की छ: मेंबरी अनुशासन कमेटी
दिल्ली/जालंधर आज तिथि 03 सितंबर (सोनू भय) : एआईसीसी की और से महासचिव के,सी. वेनूगोपल ने पंजाब कॉंग्रेस की 6 मेंबरी अनुशासन कमेटी की लिस्ट जारी की जिसने पंजाब के सीनियर नेता एवम्अ पूर्ब मन्त्री अवतार हैनरी को लगाया गाया हैं। उनके साथ साधु सिंह धर्मसोत को को-चेयरमैन ओर हरचरण सिंह बराड़ सोथा को कनवीनर लगाया गया है, और जुगुल किशोर शर्मा, ऊपिंदर शर्मा, सुरिंदर कौड़ बलियाँ को मेंबर बनाया गाया है।






Login first to enter comments.