Friday, 30 Jan 2026

गीता मंदिर मॉडल टॉउन में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्मअष्टमी

G2M जालंधर 26 अगस्त 2024: गीता मंदिर मॉडल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बहुत् धूमधाम से मनाई गई, मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का माथा टेकने के लिए ताँता लगा रहा मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के जीवन को प्रदर्शित करने वाली झांकियाँ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। गणमान्य व्यक्तियों को मंदिर में मुख्य पुजारी ने तिलक लगा कर फूल माला डाल कर अभिनंदन किया और मंदिर कमेटी के प्रधान विजय खुल्लर, उप प्रधान मनोहर लाल चोडा, कैशियर एम.ऐल. अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार, रवींद्र खुराना, बलभद्र कपूर, मोनिका जलोटा आदि ने खास तौर पर उपस्थित हुए एमएलए जालंधर कैंट परगट सिंह,बलराज ठाकुर, और9nder खुल्लर तथा लखवीर लाली, को सम्मानित किया गया।


74

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 133008