शहर को साफ़ सफ़ाई और कूड़ा प्रबंधन में असफल रहने पर जालंधर पर सबसे ज़्यादा 270 करोड़ का जुर्माना।
जुर्माना लगने पर जालंधर नगर निगम हरकत में आया ।
जालंधर आज तिथि अगस्स (सोनू भाई) : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की तरफ़ से पंजाब सरकार पर 1024 करोड़ एसई अधिक के लगाए जुर्माने का असर नगर निगम जालंधर में में देखने को मिल रहा है जहाँ जालंधर ज़िला के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने कूड़ा प्रबंधन को देखने के लिए उपमंडल अधिकारियों को नोडल अफ़सर लगाया है।
वहीं नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने इस संबंधी एक मीटिंग आज अधिकारियों के साथ निगम के दफ़्तर की है जिसने शहर के कूड़े के डम्पों की देख रेख़ पर विचार किया गया। की ड्यूटी बिल्डिंग एंड रोड़ के एसडीओ और जेई की लगाई है जो की सोमवार से लागू होगी।
जालंधर के मॉडल टाउन श्मशान घाट के सामने सड़क पर बने कूड़े का मुद्दा भी ट्रिब्यूनल के पास हैं जोकि जॉइंट एक्शन कमेटी के जसविंदर सिंह साहनी और वरिंदर मलिक ने जॉइंट एक्शन कमेटी की तरफ़ से दायर किया हुआ हैं उसकी भी सुनवाई पंजाब के और रिटों के 27 अगस्त को होनी है जिसमे नगर निगम को अपना जवाब देना है।
Login first to enter comments.