जालंधर वेस्ट के कांग्रेस नेता, वार्ड, पार्टी और एमएलए हल्का सतर हुए सक्रिय।

कॉंग्रेस हल्का इंचार्ज, ब्लॉक प्रधान और पार्षद  लोगों की समस्याओं लेकर हुए नगर निगम पर आक्रामक 

जालंधर आज तिथि 23 अगस्त (सोनू भाई):,पहले ब्लॉक प्रधान कुछ पार्षदों के साथ फिर पार्षद बलबीर बाजवा और उसके बार कॉंग्रेस की जालंधर वेस्ट की हल्का इंचार्ज सुरिंदर कौर इलाक़े की पानी,सीवर आदि समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुँचे कमिश्नर गौतम को मिले ।  

                    ब्लॉक प्रधान हरीश ढल्ल जोकि पार्टी में कॉंग्रेस की आधे एमएलए हल्के की नुमाइंदगी अपने साथ सीनियर पार्षद बचन लाल, पार्षद बलबीर अनुगराल और पार्षद पद के उम्मीदवार नवदीप जरेवाल शालू  के साथ नगर निगम कमिश्नर मिलना यहाँ कॉंग्रेस पार्टी कि सक्रियता को दिखाता हैं और बहां हल्का इंचार्ज सुरिंदर कौर का मिलना उनकी हल्के की सक्रियता दिखाता, और लखवीर बाजवा का अपनी वार्ड की समस्याओं हल को लेकर प्रयास दिखाता हैं। 

                 लेकिन हल्का इनचार्ज  और ब्लॉक प्रधान और पार्षदों का अलग-अलग कमिश्नर को मिलना कहीं न कहीं हल्का इंचार्ज पर  विश्वास न होना और उनके पार्टी के संगठन के साथ तालमेल की कमी होने की तरफ इशारा करता । 

502

Share News

Login first to enter comments.

Related News

Number of Visitors - 83660