वार्ड को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं सुमित कालिया
आज तिथि अगस्त (सोनू भाई) : वार्ड नं 76 नवा पुराना वार्ड नं 60 मे पड़ते विकास पुरी की ओर पड़ते अगुरा दीया वेला के पास बहुत बडे बड़े पेड़ पौधे हैं जिसकी छाँटी आम आदमी पार्टी के सैकटरी सुमित कालिया ने अपनी देख रेख में कार्पोरेशन के कर्मचारियों से करवाई और विकास पुरी से लेकर अगुरा दीया वेला तक कूड़े के लागे ढेरों को भी उठाया गया
सुमित कालिया ने इस अवसर कहा कि हल्का इंचार्ज दिनेश ढल जी के दिशा निर्देश पर सभी कार्य इलाके को सुंदर का प्रयास कर रहे हैं पर कुछ लोगों जो रास्ते में ही कूड़ा फैक देते हैं जिससे इलाके की सुंदरता ही खराब हो जाती है पर लोगो मना करने पर भी वह वही कुडा फैक देते हैं उन्होंने लोगों को रास्ते में कुंडा ना फैंकने अपील की है सफाई अभियान चलाने के लिए इलाका निवासियों ने आम आदमी पार्टी का धन्यवाद भी किया |






Login first to enter comments.