वेस्ट हल्के के वार्ड इंचार्ज और ब्लॉक प्रधान इलाक़े की समस्याओं को लेकर नगर निगम कमीशनर से मिले
जालंधर आज तिथि अगस्त (सोनू भाई) : वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन को ज्ञापन देकर उनके वार्ड क्षेत्र में सीवरेज स्ट्रीट लाइट की समस्या हल करने की मांग की। पार्षद एडवोकेट बचन लाल वार्ड 36, बलबीर अंगूरल वार्ड 75 कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान हरीश ढल वार्ड 33 नवदीप जरेवाल शालू वर्ड 46 ने निगम कमिश्नर को अपने अपने वार्डों की सीवर, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्ययाओं के बारे में और इसे जल्दी हल करने को कहा, ओर इलाक़े में जल्द फोगिंग करवाने की माँग भी की। उन्होंने बताया कि इस बारे में पहले ही कई बार अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं लेकिन आज तक किसी समस्या का हल नहीं निकला । उन्होंने कहा कि वैसे कई इलाकों में पीने का पानी भी दूषित हो गया है और लोग बीमार हो रहे हैं सड़कों पर गंदा पानी खड़ा है और इस बीमारी में फैल रही हैं उन्होंने अपील की इन समस्याओं को जल्द से जल्द निकाला जाए ।






Login first to enter comments.