Saturday, 31 Jan 2026

नवदीप जरेवाल नगर निगम की समस्याओं लेकर हुए आक्रामक

जालंधर नगर निगम के कूड़े और सीवर की समस्याओं लेकर कॉंग्रेसी हों रहे हमलावर 

जालंधर आज तिथि 20 अगस्त (सोनू भाई) : ज़िला कांग्रेस पिछले काफ़ी दिनों से नगर निगम के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रही है। पहले नगर निगम के बाहर धरना दिया उसके कुछ दिन बाद लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह के घर के बाहर धरना दिया और मटका फोड़ कर प्रदर्शन कर चुकी है, समस्याओं हल करने में सरकार बेबस और लाचार नज़र आ रही है।

            अब तो कांग्रेसी नेता वार्ड सतर भी निगम को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रहें है । आज कांग्रेस के नवदीप जरेवाल ( शालू) ने हरबंस नगर रोड के आस पास रहने वाले लोगों की सीवरेज लाइन ब्लॉक की समस्या और कूड़े की समस्या  मौक़े पर पहुँच कर, लोगों के लिए आवाज़ बुलंद की और नगर निगम को समस्या के हल ना होने पर लताड़ा। 


429

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134754