राजिंदर बेरी की अगुवाईं में नगर निगम का सीवर, गंदा पानी. स्ट्रीट लाइट और सड़को की समस्याओं हल ना करने पे दिया धरना।
आज तिथि अगस्त (विक्रांत मदान) : शहर में लोगों को गंदे पानी की सफ़ाई को लेकर, राजिंदर बेरी ने कहाँ जो पीने वाला साफ़ पानी ना दे सके , सङ्को पर सीवर का पानी की निकासी न कर सके वह सरकार नक़कम्मी है, ।
हल्का उतरी से विधायक बावा हेनरी ने कहा हमारी सरकार के हमने 83 करोड़ बर्टन पार्क के लिए दियेथे , सरकार उसका काम शूरू ना करवा सकी ।
पूर्व् ज़िला प्रधान बलराज ठाकुर नए कहा की नगर निगम चार सीवर, पानी, सड़क लाइट आदि की मूलभूतvसमस्याओं काई हल न कर सकी वो शहर के लिए बड़ा किया सोच सकती है , आज सरफेस वाटर वाटर काई प्रोजेक्ट बीच में फस्सा हुआ। लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं।
कॉंग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी इन समस्याओं का हल न निकला तो , अपना और भी ज़ोर से विरोध करेगी।






Login first to enter comments.