Saturday, 31 Jan 2026

........................

राजिंदर बेरी की अगुवाईं में नगर निगम का सीवर, गंदा पानी. स्ट्रीट लाइट और सड़को की समस्याओं हल ना करने पे दिया धरना।

आज तिथि अगस्त (विक्रांत मदान) : शहर में लोगों को गंदे पानी की सफ़ाई को लेकर, राजिंदर बेरी ने कहाँ जो पीने वाला साफ़ पानी ना दे सके , सङ्को पर सीवर का पानी की निकासी न कर सके वह सरकार  नक़कम्मी है, । 

हल्का उतरी से विधायक बावा हेनरी ने कहा हमारी सरकार के हमने 83 करोड़ बर्टन पार्क के लिए  दियेथे , सरकार उसका काम शूरू ना करवा सकी । 

         पूर्व् ज़िला प्रधान बलराज ठाकुर नए कहा की नगर निगम चार सीवर, पानी, सड़क लाइट आदि की मूलभूतvसमस्याओं काई हल न कर सकी वो शहर के लिए बड़ा किया सोच सकती है , आज सरफेस वाटर वाटर काई प्रोजेक्ट बीच में फस्सा हुआ। लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं।

               कॉंग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी इन समस्याओं का हल न निकला तो , अपना और भी ज़ोर से विरोध करेगी।


223

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134745