G2M जालंधर 30 जुलाई 24: कुल्लू बुरी खबर सामने आई है की कुल्लू के मणिकरण साहिब के नज़दीक तोष में बदल फटा बादल फटने से पुल और कई दुकानें बह गई है जिससे की कोई जानी नुकसान तो नही हुए है पर मलबा सड़क (रास्ते) पर आने से रास्ता बंद हो गया है वही हिमाचल में भरी बारिश है और पलचन के नज़दीक लेह मनाली मार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है।






Login first to enter comments.