Breaking : पीएम मोदी के जालंधर दौरे से पहले कैम्ब्रिज स्कूल को ई-मेल से बम धमकी, बम स्क्वॉयड मौके पर
G2M जालंधर 13 जुलाई 2024: जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत 37325 की लीड से शानदार जीत प्रपात की है वहां कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर की बुरी तरह हुई हार 16757 वोट हासिल किए कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने,वहीं दूसरा स्थान प्रपात किया भाजपा नेता तथा पूर्व एमएलए शीतल अंगुराल ने शीतल अंगुराल को कुल 17921 वोट प्राप्त हुए,जहां कांग्रेस पार्टी खुद को जीता हुए बता रही थी वहीं दूसरा भी नहीं बल्कि तीसरे स्थान पर रही कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुरिंदर कौर। शिरोमणी अकाली दल की उमीदवार सुरजीत कौर को 1242 वोट हासिल हुए।






Login first to enter comments.