जालंधर G2M 8 जुलाई 24: तमिलनाडु के बसपा अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर देशभर में रोष की लहर है। इस मुद्दे पर बसपा की ओर से 8 जुलाई दिन सोमवार को सुबह 11 बजे बूटा मंडी में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव व जालंधर लोकसभा के प्रभारी एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स. जसवीर सिंह गढ़ी, प्रदेश कोआर्डिनेटर विधायक डॉ. नछत्तर पाल व अजीत सिंह भैणी समेत समस्त लीडरशिप शामिल होगी।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का बिगडऩा और लोगों के लिए सुरक्षित माहौल ना होना चिंता का विषय है। लोगों की जान-माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकारों की है। एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर शहर के बूटा मंडी में होने जा रहे प्रदर्शन में बड़ी गिनती में लोग शामिल होंगे और बसपा नेता के. आर्मस्ट्रांग की हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए आवाज बुलंद करेंगे।






Login first to enter comments.