नैशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक बार फिर से वाहन चालकों को टोल रेट की बढ़ौतरी झेलनी पड़ेगी। नैशनल हाईवे पर सबसे महंगे लाडोवाल टोल प्लाजा पर 3 जून की आधी रात को टोल रेट में फिर से वृद्धि कर दी गई है। जहां एक ओर आने-जाने वाले वाहनों के रेट में 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि की गई है, वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन लाडोवाल टोल प्लाजा से लाडोवाल से फिल्लौर आने जाने वालों को भी महीने के पास में बढ़ौतरी की गई!
punjab news Rates toll plaza toll tax highway punjab hindi news
Subscribe to Notifications






Login first to enter comments.