Thursday, 29 Jan 2026

जालंधर में विकास और प्रगति के मॉडल पर माँग रहे वोट-चन्नी  जालंधर के उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना उनकी जिम्मेदारी-स. चन्नी

जालंधर वैश्ट हलके में चरणजीत चन्नी की चुनावी सभाएं बड़ी रैलियों में बदल गईं
लोग दलबदलुओं को नकारेंगे-
चरणजीत चन्नी 

जालंधर आज तिथि 18 मई (विक्रांत मदान)
जालंधर वैश्ट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को लगातार लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। शनिवार शाम को जालंधर वैश्ट विधानसभा क्षेत्र में हुई विभिन्न चुनावी सभाओं ने रैलियों का रूप ले लिया। यहां की जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।इस दौरान इलाकों के मोहतवर लोगों ने कहा कि वे दलबदलू नेताओं से तंग आ चुके हैं और कांग्रेस पार्टी के वफादार जरनैल चरणजीत सिंह चन्नी को जिताकर लोकसभा भेजना चाहते हैं तां कि चन्नी जालंधर की आवाज बनकर देश की सांसद में गरजें। लोगों ने कहा कि अवैध गतिविधियों से यहाँ के लोग परेशान हो रहे हैं तथा लोगों के घर बर्बाद हो रहे है।इस दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जालंधर में विकास का मॉडल तथा लोगों को अवैध गतिविधियों से राहत देकर एक निष्पक्ष समाज बनाने का एजेंडा लेकर आए हैं।स. चन्नी ने कहा कि वे पीजीआई जैसे अस्पताल ओर सरकारी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय को यहां लाएंगे।जिससे जरूरतमंद लोगों को सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।उन्होंने कहा कि जलंधर के उद्योगों को मजबूत करना और इन उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना उनकी बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि अगर उद्योग मजबूत होंगे तो रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।इस दौरान उन्होंने बुनियादी सुविधाओं का उचित प्रबंधन की भी बात कही तथा शहर में पानी और सीवरेज की समस्या का हलने की बात कही।इस दौरान जसिवंदर सिंह लड्डू,संजीव दुआ,कंचन ठाकुर,मीनू बग्गा,पूर्व कोसलर जगदीश समाराय,बँटी नीलकंठ,पूर्व कोसलर बलबीर कुमार, सुरिंदर कौर के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।


64

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132767