Saturday, 31 Jan 2026

*मोदी के जुमलों से डरे पटनावासी, रहे घरों में कैद: राजेश राठौड़*

*मोदी के रोड शो को जनता ने नकारा: राजेश राठौड़*

*नरेंद्र मोदी का रोड शो रहा सुपर फ्लॉप, नहीं जुटे लोग: राजेश राठौड़*
 
*फीका रहा मोदी का रोड शो, लोगों ने बंद की खिड़कियां: राजेश राठौड़*


*पटना. रविवार, 12 मई, 2024 (विक्रांत मदान) : 

पटना में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने सुपर फ्लॉप शो करार दिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा द्वारा अपने नेताओं को बस, नाश्ता और करोड़ों रुपए देने के बावजूद वें भीड़ नहीं जुटा पाएं क्योंकि बिहार की जनता ने इस बार प्रधानमंत्री को पूरी तरीके से नकार दिया है। 


बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के कारण विगत तीन दिनों से पटना की सड़कों पर जगह जगह बैरीकेडिंग की गई है जिससे आम जनता परेशान थी लेकिन आज के उनके रोड शो से ऊंची दुकान फीकी पकवान वाला मुहावरा चरितार्थ हो गया। जनता प्रधानमंत्री से रोजगार मांग रही है और महंगाई पर नियंत्रण करने की अपील कर रही है लेकिन प्रधानमंत्री इवेंटजीवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसपर बिहार की जनता ने उनको आइना दिखाने का काम किया है। भाजपा के करोड़ों रुपए फूंकने के बाद भी भीड़ नहीं जुट रही है जो इस बार का जनादेश स्पष्ट कर रहा है। पहले जनता जिस नेता के आगमन पर फूल बरसाती थी अब उनके जुमलों और झूठ से डरकर अपनी खिड़की तक को बंद कर दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें चरण के मतदान से 20 दिन पूर्व बिना नामांकन प्रक्रिया के समाप्त हुए ही रोड शो करने पर मजबूर हुए जो या बताने को काफी है कि उनको हार का डर अभी से सताने लगा है इसलिए अपनी अंतिम ताकत झोंक रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले चरण में वोट दो, दूसरे चरण में मंगलसूत्र, तीसरे चरण में गई भैंस पानी में, चौथे चरण में रोड शो, पांचवे चरण में नुक्कड़ सभा, छठे चरण में लुक्कड़ सभा और सातवें चरण में भुलक्कड़ सभा से इनकी विदाई होगी।


16

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135330