श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
जालंधर G2M (विक्रांत मदान) 8मई 24: आम आदमी पार्टी के स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी (बिजनेस विंग) मुकेश सेठी ने जालंधर से लोक सभा के कैंडिडेट पवन टीनू के हक मैं एक मीटिंग के दौरान किया जोरदार प्रचार। मुकेश सेठी ने सी .एम भगवंत मान द्वारा पंजाब के लिए किए गए कार्यों के बारे में वहां उपस्थित नेतागण कार्यकर्ता ओर वोटरों को जागरूक किया।मुकेश सेठी को गरीबों का मसीहा माना जाता है, उनकी यूथ पर अच्छी पकड़ है और भले कामों के लिए वो हमेशा आगे नजर आते है।






Login first to enter comments.