श्री गुरु रविदास जी की भव्य शोभायात्रा में सुखबीर बादल हुए शामिल, बोले-धार्मिक एकता ही पंजाब की ताकत
*एनडीए के खिलाफ भारी मतदान: राजेश राठौड़*
*मतदान प्रतिशत ने फिर एनडीए को चेताया: राजेश राठौड़*
*पटना. मंगलवार, 7 मई, 2024*(बिकरांत मदान)
बिहार में गिरे मतदान प्रतिशत पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि एनडीए के शासन से त्रस्त होकर लोगों ने मतदान के प्रति उदासीनता दिखाई है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार द्वारा जबरन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बोगस वोटिंग के बावजूद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि देश में एनडीए के खिलाफ बही बयार में बिहार के मतदान प्रतिशत ने मुहर लगा दी है और यह बताने को काफी है कि बिहार में एनडीए के प्रति उसी के वोटर उदासीन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में 400 पार का नारा देने वाली भाजपा के कैंपेन ने सबसे ज्यादा मतदान में गिरावट कराया है। जनता के वोट की ताकत को उसने पहले ही गुमराह करने की कोशिश की है। बिहार के मतदान प्रतिशत ने केंद्र की निरंकुश सरकार के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में रैली करने और बार बार गुहार लगाने के बाद भी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देने के बाद भी मतदान प्रतिशत का गिरना यह बताने को काफी है कि इस सरकार से अब उसी के मतदाता मुंह मोड़ रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि व्यापक मतदाता जागरूकता के नाम पर जितना खर्च किया जा रहा है उसकी भी जांच होनी चाहिए कि आखिर मतदाता पहले से भी कम क्यों आ रहे हैं?






Login first to enter comments.