जालंधर (विक्रांत मदान)4मई 24:-कल रात करीब 2.30 बजे मास्टर सलीम के घर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, बता दे कि मास्टर सलीम घर पर नहीं है वो कहीं बाहर गए हुए हैं.आज सुबह जब उनका कोई वर्कर घर पर पहुंचा तो उसने देखा कि घर के ताले टूटे हुए हैं।जैसे ही मास्टर सलीम के मैनेजर को खबर मिली वो तुरत वहा पहुंचे उनके मैनेजर ने बताया के चोरों ने घर में घुस कर कमरों के ताले तोड़कर कर लॉकर में से नकदी उड़ा ली यहां तक की चोरों ने इन्वर्टर तक नहीं छोड़ा.सी.सी.टी.वी घर में लगे होने के बावजुद भी चोरों ने वारदात की. उनहो ने पुलिस को कॉल कर दिया है. बता दे के दोपहर 12 बजे तक पुलिस मोके पर नहीं पोहुंची.






Login first to enter comments.