Saturday, 31 Jan 2026

जोहल मार्केट स्थित मशहूर दुकान बिट्टू परदेसी को लेकर हंगामा

                  "परदेसी-परदेसी जाना नहीं''

जालंधर:-कल मॉडल टाउन के पास जोहल मार्केट स्थित मशहूर दुकान बिट्टू परदेसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल दुकान पर पापड़ी चाट खरीदने गए एक ग्राहक ने बिट्टू परदेसी पर आरोप लगाया है, कि रात करीब 10 बजे वह बिट्टू प्रदेशी से पापड़ी चार्ट पैक करवा कर घर आए। और खाने के लिए पापड़ी चाट बर्तन में डाली तो मिठी चटनी में से बड़ी छिपकली निकली। इसके बाद वह तुरंत मामले की शिकायत लेकर बिट्टू परदेसी की दुकान पर पहुंचे। चीमा चौक के पास रहने वाले मलिक (ग्राहक) ने बताया कि उस्की शिकायत पर ध्यान देना तो दूर, उलट बिट्टू परदेसी का पक्ष लेने वाले मार्केट प्रधान ने ग्राहक से ही बहस करनी शुरू कर दी। इस मामले में जब मीडिया ने बात करनी चाही तो प्रधान गाड़ी में बैठ वहां से गायब। उधर, ग्राहक के आरोप के बाद बिट्टू परदेसी दुकनदार का शटर बंद कर वहां से खिसक गया।


43

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134248