Saturday, 31 Jan 2026

"जहां आज इंसान इंसान को नहीं पहचानता वहां कुछ ऐसे भले लोग हैं"

"Animal protection foundation ने गाय को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया"

जालंधर (विक्रांत मदान) तारीख26अप्रैल24:-जहां आज आदमी आदमी को नहीं पहचानते फिर जानवर तो दूर की बात है, "बात भी सही है समय किस के पास है" लेकिन आज के ऐसे दौर में कुछ इंसान ऐसे भी हैं भी है जो अपने काम,समय अपना परिवार की परवाह न करते हुए सेवा में लगे हुए हैं। कुछ ऐसे ही लोगों की वजह से इन बेजुबानों को सहारा है. हम सर झुका कर शुक्रगुजार हैं ऐसे लोगो के....

हां आज हम आप के साथ बात कर रहे हैं जालंधर के रहने वाले युवी सिंह की. जो की काफी समय से जानवरों की सेवा कर रहे हैं. युवी सिंह Animal protection foundation के नाम से (Ngo) चला रहे हैं,कल जैसे ही हमारी बात युवी सिंह से हुई उन्हो ने हमें बताया के सिकरी पिंड जो के लांबा पिंड के पास है वहां से एक कॉल आया है जहां के एक खेत में गाय बीमार है और मरने की स्थिति में है, कृपया उसे बचाएं और हम उसे बचाने जा रहे हैं.

चलते रेस्क्यू हमारी बात युवी सिंह से हुई उन्होंने हमें पूरी बात बताते हुये कहा के गाय की हालत बहुत गंभीर है और वो मरने की स्तिथि में है, गाय के पीछे का हिस्सा पूरा बाहर आया हुआ है जो के देखा नहीं जा रहा। (हमने तसवीरें आप के साथ साझा की हैं) युवी ने बताया के रेस्क्यू सेट अप करने के बाद जैसे ही हमने गाय को काबू करना चाहा टीम गाय को काबू करने लगी वही,  एक तरफ तो गाय घायल अवस्था में है और दूसरा इतना डर गई है के वो इधर उधर भागने लगी कभी खेतों में तो कभी मोहल्ले में और हम इन हालातों के चलते गाय को भगाना नहीं चाहते है.

युवी ने कहा के घंटों की मुशक्कत के बाद हमने गाय पर काबू पा लिया है.अब हम गाय को गाड़ी में लोड कर श्री देवी तालाब मंदिर गौशाला अस्पताल ले जा रहे हैं।

बता दे के गौशाला अस्पताल पहुंचे युवी सिंह और उसकी टीम ने गाय का इलाज श्री देवी तालाब मंदिर गौशाला के पशु चिकित्सक से शुरू करवा दिया है और गाय का पीछे का जो  हिसा बुरी तरह से बाहर था वो डॉक्टर से अंदर कर दिया है। 


28

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 134249