*बेस्ट हलके के निवासियों के साथ सांसद और विधायक ने किया मजाक और धोखा : - जगदीश समराय*
जालंधर 27 मार्च :(विक्रांत मदान) :: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है, आज जो जालंधर के सुशील रिंकू को बेस्ट हलके के लोगों ने पार्षद ,विधायक, और चार महीने पहले सांसद बनाने में अपना वोट देकर बेस्ट हल्के से भारी लीड दबाने के बाद जिले के निवासियों ने 57000/ हजार भारी वोटो से जीताने में अपना बडमूल्य योगदान दिया ,
इसी तरह आप पार्टी के बेस्ट हल्के हलके के विधायक शीतल अंगूराल को 2 साल पहले बहुत ही उत्साह और खुशी खुशी विधायक बनाया, जिसने पार्टी के साथ जो किया सो किया, लेकिन सांसद और विधायक ने बेस्ट हलके के साथ धोखा और मजाक किया, जो के बेस्ट हलके के निवासी और खास करके वोटर इन दोनों को कवी माफ नहीं करेंगे, इसी लोकसभा चुनाव में ही बेस्ट हलके के लोग इनको बता देंगे, सांसद ने तो सिर्फ ते सिर्फ अपना निजी फायदा ही देखा है, जिन्होंने उनको अपना कीमती वोट देकर जहां तक पहुंचाया, उनकी उसने कोई परवाह नहीं की , अब लोगों की कचहरी में कैसे जाएंगे,

Login first to enter comments.