Friday, 30 Jan 2026

मिशन वूमेन सेल एवं श्री गुरु रविदास महाराज जी धर्म प्रचारक कमेटी करेगी फूल वर्षा से करेगी शोभा यात्रा का स्वागत ।

आज तिथि 19 /2 /2024 को टावर एनक्लेव फेज 3 में स्थित मिशन वूमेन सेल एवं शिवसेना के दफ्तर में मैडम उषा माही जी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का उद्देश्य था सतगुरु रविदास महाराज जी के 647 में प्रकाश पर पर होने वाली शोभायात्रा के आयोजन के संदर्भ में चर्चा की गई मीटिंग में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मिशन वूमेन सेल एवं श्री गुरु रविदास महाराज जी धर्म प्रचारक कमेटी की ओर से वी मार्ट के बाहर एक विशाल मंच लगाया जाएगा जिसमें आने वाले प्रत्येक नगरियों नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा अटूट लंगर की व्यवस्था की गई है आने वाली संगत को फूलों की वर्षा से स्वागत किया जाएगा इस मंच का आयोजन एवं नेतृत्व मैडम उषा माही जी एवं प्रिंस कुंडल जी द्वारा किया जाएगा इस शुभ अवसर पर समाज के सभी वर्ग को मैडम उषा माही जी की तरफ से इस पावन पर्व की लख-लख बधाइयां , इस मीटिंग का विशेष तौर पर पहुंचे श्री गुरु रविदास वेलफेयर कमेटी के प्रधान ओमप्रकाश जी जगदीश कुमार जी ,जसविंदर कुमार ,सोनू ,राजेश वर्मा ,मिशन वूमेन सेल के मैडम जसबीर कौर, मैडम रितु जी ,मैडम पूजा सिंह ,राजेंद्र बलिया , गगनदीप सिंह जी ,बलवंत कुमार ,विजय कुमार, नेहा आदि शामिल हुए


182

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132962