Saturday, 31 Jan 2026

राकेश राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से की शिष्टाचार भेंट

राकेश राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से की शिष्टाचार भेंट

पंजाब की राजनीतिक स्थिति व प्रदेश भाजपा द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों बारे में की विस्तार से चर्चा

जालंधर, 30 सितंबर (विक्रांत मदान) - भाजपा पंजाब के महासचिव राकेश राठौर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने राकेश राठौर को प्रदेश का महामंत्री बनने पर सिरोपा भेंट कर मुंह मीठा करवा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनसे पंजाब के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष में तेजी से बदलते घटनाक्रमों  के पश्चात की स्थिति व भाजपा द्वारा प्रदेश में अपनाई जा रही रणनीति और संगठनात्मक कार्यक्रमों के बारे में के बारे में  विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार द्वारा पंजाब के जनसाधरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में पैदा की जा रही रुकावटो, आपदाओं से निपटने के लिए भेजे गए धन के दुरूपयोग, प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक दशा के बारे में विस्तृत चर्चा की।  
इसी दौरान श्री राठौर ने पंजाब के  विभिन्न घटनाक्रमों के बाद जनसाधारण में बढ़ती असुरक्षा की भावना व अराजक वातावरण पर चिंता व्यक्त की। इन सब का पंजाब   की राजनीति पर प्रभाव व भाजपा द्वारा अपनाई जा रही संगठनात्मक रणनीति एवं आने वाले दिनों में प्रदेश भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के बारे भी विस्तार से चर्चा की। 

कैप्शन- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ पंजाब के नवनियुक्त महासचिव राकेश राठौर का मुँह मीठा करवा बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए।


18

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 135528