राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
मुकेरियां: जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुलजार ढाबा के पास हरियाणा रोडवेज की एक बस आगे चल रहे ट्रक के पीछे से टकरा गई। इससे ड्राइवर, कंडक्टर समेत 14 यात्री घायल हो गए। हाईवे पैट्रोलिंग के इंस्पैक्टर जगजीत सिंह और एस.आई. चरणजीत सिंह ने बताया कि दोपहर को हरियाणा रोडवेज की बस नंबर एच.आर., 69, जी.वी. 2975 जम्मू से हरियाणा जा रही थी।
गुलजार ढाबे के समीप बारिश के दौरान ब्रेक नहीं लगने के कारण बस ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें मुकेरियां और दसूहा के सरकारी अस्पतालों में भेजा गया। इस हादसे में विनोद यादव, प्रकाश, गंगा राम, ईशा, मूलखराज, सुखविंदर, आशीष, दिनेश कुमार, परवीन तथा बस का ड्राइवर घायल हो गए। इस हादसे में घायल हुए यात्री खुद ही इलाज कराने के बाद दूसरी बस पकड़कर अपने घरों को रवाना हो गए।






Login first to enter comments.