कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने सब-यार्ड कोहाला में 28 लाख की लागत से बनने वाले स्टील कवर शेड का शिलान्यास किया
उन्होंने कहा कि 13 लाख रुपये की लागत से बाजार की सड़कों की मुरम्मत भी करवायी जायेगी
पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए प्रयासरत है: बलकार सिंह
जालंधर, 2 सितंबर
आढ़तियो, किसानों और मजदूरों की सुविधा को देखते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री स. बलकार सिंह ने शनिवार को सब यार्ड गांव कोहाला में 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्टील कवर शेड का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार किसानों, किसानों और मजदूरों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत सब यार्ड कोहाला में 50'x100' आकार के शेड का निर्माण कार्य शुरू किया गया है, जिसके निर्माण से बाजार में अपनी फसल बेचने आने वाले किसानों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि शेड निर्माण का टेंडर हो चुका है और दो माह में यह बनकर तैयार हो जायेगा। इसके इलावा 13 लाख रुपये की लागत से मंडी की सड़कों की मुरम्मत का काम भी शुरू किया जा रहा है, जिससे किसानों को अपनी फसल मंडी तक लाने में कोई परेशानी नहीं होगी और आढ़तियों, मजदूरों सहित अन्य लोगों को भी कोई परेशानी भी नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और तय समय में पूरा किया जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसने आम आदमी क्लीनिक, 600 यूनिट बिजली माफी, 30000 सरकारी नौकरियां समेत कुछ अन्य जनहितैषी फैसले लेकर प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई है।
कैप्शन: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह शनिवार को गांव कोहाला के सब-यार्ड में 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्टील कवर्ड शेड का शिलान्यास करते हुए।






Login first to enter comments.