राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
प्लेसमेंट कैंप में 28 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया
जालंधर, 29 अगस्त: जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो (डीबीईई) ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें 28 उम्मीदवारों को रोजगार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में एल.आई.सी. और भारती एयरटेल कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 34 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 28 उम्मीदवारों को नौकरियों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि डी.बी.ई.ई द्वारा जिला प्रशासन के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद के लिए समय-समय पर ऐसे प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है। उन्होंने युवाओं से इन प्लेसमेंट कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रोजगार के अधिक अवसरों के लिए युवा जिला प्रशासनिक परिसर में स्थित जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो के कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क कर सकते हैं।






Login first to enter comments.