जालंधर: लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को थाना रामा मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान दिनेश पुत्र स्व. शाम लाल निवासी गांधी नगर जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चेक बुक, ए.टी.एम. कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354, 384, 376, 67-ए आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है।
थाना रामा मंडी के प्रभारी राजेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि जालंधर निवासी सविता (काल्पनिक नाम) ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह घरेलू कामकाज करती है। करीब 4 साल पहले उसकी परिचित महिला ने उसे मुस्लिम कॉलोनी के एक घर में दिनेश से मिलवाया, जिसने बताया कि वह बैंक से लोन दिलवाता है। बाद में दिनेश ने उसे लोन दिलवाने के बहाने बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में दिनेश ने उसकी बैंक चेक बुक, ए.टी.एम. कार्ड और उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली जिसके ज़रिए वह उसे ब्लैकमेल करने लगा।
दिनेश ने बाद में वह फोटो उसकी जेठानी के फोन पर भेज दीं और उसे बर्बाद करने की धमकियां देने लगा। पुलिस ने जांच के बाद उसकी शिकायत के आधार पर दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि दिनेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






Login first to enter comments.