राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर अपनी मुहर लगा दी है। यह समझौता पिछले 18 वर्षों से चल रही निरंतर और जटिल चर्चाओं का सुखद परिणाम है। दोनों पक्षों के नेताओं ने 16वें भारत-EU शिखर सम्मेलन के दौरान इस महत्वपूर्ण डील का आधिकारिक ऐलान किया। इस समझौते को वैश्विक व्यापार के दृष्टिकोण से एक बड़े गेम-चेंजर के रूप में देखा जा रहा है, जो दोनों क्षेत्रों के आर्थिक संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
ऑटोमोबाइल और लग्जरी सेक्टर में बड़ी राहत
इस समझौते का सबसे प्रभावशाली असर भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र पर देखने को मिलेगा। वर्तमान में यूरोपीय देशों से आयात होने वाली लग्जरी कारों जैसे कि BMW और मर्सिडीज पर भारत में करीब 110 प्रतिशत का भारी टैक्स लगता है। इस नए समझौते के लागू होने के बाद इस टैक्स को घटाकर मात्र 10 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस डील के वर्ष 2027 तक जमीन पर उतरने की पूरी संभावना है, जिससे भारतीय ग्राहकों के लिए यूरोपीय प्रीमियम गाड़ियां काफी किफायती हो जाएंगी।
शराब और वाइन के आयात शुल्क में भारी कटौती
ऑटो सेक्टर के साथ-साथ शराब उद्योग के लिए भी यह समझौता बड़ी राहत लेकर आया है। अभी तक यूरोपीय देशों से भारत आने वाली शराब और वाइन पर 150 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगाया जाता है। भारत-EU डील के तहत इस टैक्स को घटाकर 20 से 30 प्रतिशत के दायरे में लाने का निर्णय लिया गया है। इस कदम से न केवल भारत में यूरोपीय उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में भी सुधार होगा।
वैश्विक जीडीपी और व्यापार पर व्यापक प्रभाव
यह समझौता केवल दो पक्षों के बीच का व्यापार नहीं है, बल्कि दुनिया की दो सबसे बड़ी आर्थिक शक्तियों का मिलन है। भारत वर्तमान में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि यूरोपीय यूनियन दूसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति मानी जाती है। ये दोनों मिलकर वैश्विक जीडीपी का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा नियंत्रित करते हैं और दुनिया के कुल व्यापार का करीब एक-तिहाई हिस्सा इन्हीं के पास है। ऐसे में यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट आने वाले समय में वैश्विक बाजार की पूरी तस्वीर बदलने की ताकत रखता है।






Login first to enter comments.