राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला बर्फबारी के बीच रील बनाती नजर आ रही है, लेकिन इस दौरान उसका अंदाज़ विवाद का कारण बन गया। वायरल रील में महिला पहले साड़ी में दिखाई देती है और फिर उसे उतारकर अंडरगार्मेंट्स में डांस करती नजर आती है, जिस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
6 दिसंबर को अपलोड हुआ था वीडियो
जानकारी के अनुसार महिला ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 दिसंबर 2025 को पोस्ट किया था। हालांकि हाल के दिनों में यह रील ज्यादा वायरल हुई है। सामने आए दो वीडियो में से एक 9 सेकेंड और दूसरा 27 सेकेंड का है। 9 सेकेंड वाले वीडियो को अब तक 80.7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर राय बंटी हुई है, जहां कुछ लोग इसे आपत्तिजनक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग महिला के समर्थन में भी सामने आए हैं।
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जताई नाराज़गी
मामले पर अब हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने रील और व्यूज के नाम पर अश्लीलता फैलाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। मंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की गरिमा के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।






Login first to enter comments.