Thursday, 29 Jan 2026

हवाई सफर पर संकट! 28 जनवरी तक इंडिगो की उड़ानें रद्द

अमेरिका और ईरान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात पर भी दिखाई देने लगा है। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने 28 जनवरी 2026 तक अपनी कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया है। इस संबंध में कंपनी ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से साझा की गई।

इन शहरों की उड़ानें रद्द

इंडिगो ने बताया कि वह ईरान के आसपास बन रहे हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और उड़ानों की नियमित समीक्षा की जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कंपनी ने 26, 27 और 28 जनवरी 2026 को त्बिलिसी, अल्माटी, ताशकंद और बाकू से संचालित होने वाली उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

कुछ उड़ानों के रूट बदले, सफर होगा लंबा

इंडिगो ने स्पष्ट किया है कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द नहीं की गई हैं। कुछ फ्लाइट्स के रूट में बदलाव किया गया है। 26 जनवरी को संचालित होने वाली कुछ उड़ानों में दोहा में ईंधन भरने के लिए ठहराव रखा गया है, जिससे यात्रियों की यात्रा अवधि बढ़ सकती है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपनी फ्लाइट की ताजा स्थिति वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर चेक करने की अपील की है।

एयर इंडिया ने भी ईरान का हवाई क्षेत्र छोड़ा

इसी बीच एयर इंडिया ने भी यूरोप जाने और वहां से आने वाली उड़ानों के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद कर दिया है। यह फैसला 16 जनवरी को यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (EASA) की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद लिया गया, जो यूरोपीय संघ के भीतर और वहां से उड़ान भरने वाली एयरलाइंस पर लागू की गई थी।

इराक के हवाई मार्ग से उड़ानें

फिलहाल एयर इंडिया सहित कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस इराक के हवाई मार्ग का उपयोग कर रही हैं। वहीं अमेरिका के पूर्वी तट पर बर्फीले तूफान के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। हालात सामान्य होने के बाद एयर इंडिया ईरान के पूर्वी और अपेक्षाकृत सुरक्षित हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल को लेकर अंतिम फैसला लेगी।


5

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132715