Thursday, 29 Jan 2026

पंजाब में ठंड का दोबारा असर, इस दिन बारिश का अलर्ट

पंजाब में रविवार को एक बार फिर ठंड ने अपना असर दिखाया। कई जिलों में शीत लहर के चलते सुबह और शाम कड़ाके की ठंड महसूस की गई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली। मौसम विभाग के अनुसार फिरोजपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

26 से 30 जनवरी तक मौसम अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 26 से 30 जनवरी तक पंजाब के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

उत्तर व पूर्वी पंजाब में बारिश के आसार

पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और एसएएस नगर (मोहाली) सहित उत्तर और पूर्वी पंजाब के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।

27 जनवरी को बारिश होगी तेज

27 जनवरी को पंजाब के बड़े हिस्से में बारिश की गतिविधियां तेज होने का अनुमान है। अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और संगरूर समेत कई जिलों में अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिण-पश्चिमी पंजाब के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं।

28 के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद

28 जनवरी को उत्तर और पूर्वी जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि प्रदेश के शेष हिस्सों में मौसम साफ और सूखा रहने की संभावना है। 29 और 30 जनवरी को पूरे पंजाब में मौसम शुष्क बना रहेगा।

किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं बनाएं और विशेष रूप से 27 जनवरी को संभावित बारिश को लेकर सतर्क रहें।


4

Share News

Login first to enter comments.

Latest News

Number of Visitors - 132708