राकेश राठौर ने राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का अपने निवास स्थान पहुंचने पर किया पुष्पित अभिनंदन ।
*बेस्ट हलके के सभी पार्षदों और वार्ड इंचार्जी ने भी आशा रानी समराय को बधाई दी ।
जालंधर :25 जनवरी:: आम आदमी पार्टी द्वारा संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पंजाब के विभिन्न कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की गई इसी कड़ी में जालंधर वेस्ट से आशा रानी समराय को आम आदमी पार्टी पश्चिमी हल्का जालंधर महिला की कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
जालंधर वेस्ट के विधायक एवं पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के द्वारा आज विशेष तौर पर इस नई नियुक्ति पर आशा समराय को विशेष तौर पर अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया और इस मौके पर महिंदर भगत ने कहा के पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से खरी उतरेंगी। उन्होंने कहा वेस्ट क्षेत्र में पार्टी की नीतियों और सरकार की जनकल्याण_कारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में प्राथमिकता रखे। इसके साथ ही संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने तथा अधिक से अधिक लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने के लिए वह सक्रिय रूप से कार्य करेंगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और जनहित के फैसलों को जनता तक पहुंचाकर पार्टी को और मजबूती प्रदान करे। इस मौके आशा रानी समराय ने विश्वास दिलाया के मैं पार्टी के प्रति हमेशा निष्ठावान और पूरी ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभामांगी!!
इस मौके पर विशेष तौर पर शोभा भगत, प्रधान आम आदमी पार्टी महिला (जालंधर शहरी), बेस्ट हल्के के पार्षद मुकेश सेठी, पार्षद गुरजीत सिंह घूमन, पार्षद राज कुमार राजू, पार्षद मनीश करलूपिया, पार्षद पति राजीव ओकार टीका, पार्षद पति अमनदीप सिंह बीरा, आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सुभाष गोरिया, पूर्व पार्षद जगदीश समराय,मुकेश दत्ता (समाज सेवक),बेस्ट हल्के के महिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती नीरज श्रीमती पूनम इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित थे ।






Login first to enter comments.